ads header

Breaking News

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा क्राइम मीटिंग का आयोजन , की लंबित अपराधों की समीक्षा ।

 सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी स्वयं शिकायतों  का संतुष्टि पूर्वक करवाएं निराकरण - श्री अवस्थी

पन्ना । 20 दिसम्बर को  पुलिस कॉन्फ्रेंस हाल पन्ना में जिले के सभी एसडीओ पी एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी जी द्वारा  crime meeting आयोजित  कर लंबित अपराधों की समीक्षा की गई।

 पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी स्वयं शिकायतों  का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करवाएं ।

इस सप्ताह विशेष अभियान चलाकर  समस्त लंबित अपराधों का निकाल करवाएं किसी भी स्थिति में कुल कायमी का 5% से अधिक अपराध लंबित नहीं रहने चाहिए ।

आज दिनांक तक पंजीबद्ध बालक बालिकाओं की गुमशुदगी का पता लगाएं उनके परिजनों से बात करें ,बालक बालिकाओं की अधिक से अधिक  दस्तयावी  सुनिश्चित करें।

 संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, लूट, गृह भेदन के अपराधों का  निराकरण करते हुए अधिक से अधिक बरामदगी सुनिश्चित करें । विशेष टीम गठित कर स्थाई   वारंटीओं की तलाश कर अधिक से अधिक तामिली सुनिश्चित करें।

 लंबित राहत प्रकरणों मे फरियादियों को  राशि दिलवाए

 माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों जैसे  अवैध शराब ,गांजा, नशीली दवाइयों आदि के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर इनके अवैध परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें  थाना क्षेत्र में इनके अवैध बिक्री संबंधी  शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी के विरुद्ध  दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

चिटफंड संबंधी  अपराध  जैसे फर्जी कंपनी, फर्जी बैंक आदि से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें।

 खाद्य पदार्थों मे मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें ।

भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करें ,अवैध कब्जा, अवैध भूमि की बिक्री ,अवैध निर्माण आदि की शिकायत मिलने पर राजस्व अधिकारियों के सहयोग से अधिक से अधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करें ,उसके अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करें। पब्लिक से नशीले पदार्थों ,खाद्य पदार्थों में मिलावट, चिटफंड फर्जीवाड़ा आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए थाना स्तर पर मुखबिर तैनात करें एवं आम जनता से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सतत संपर्क में रहे। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमान बीकेएस परिहार, एसडीओपी पन्ना श्रीमान आर एस रावत, एसडीओपी अजयगढ़ श्रीमान बीएस परिहार , एसडीओपी पवई श्रीमान आर एस यादव, एसडीओपी गुनौर श्रीमान अजय वाघमारे उप पुलिस अधीक्षक

 श्रीमान  अभिषेक गौतम रक्षित निरीक्षक श्रीमती देविका सिंह बघेल ,समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी लिपिक,  साइबर सेल का स्टाफ उपस्थित  रहे।




No comments