ads header

Breaking News

जिले में स्वास्थ्य सेवाएंं बेहतर बने इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. सतीश चौबे जी को सौंपी सीएमएचओ पद की जिम्मेदारी...

 अपने विवादित आदेशों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले        सीएमएचओ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ विजय पथोरिया को अपर संचालक सपना एम लोमवंशी ने हटाकर जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश चौबे को प्रभारी सीएमएचओ नियुक्त किया है। 

कई बीएमओ को वसूली न होने पर बदलने वाले तत्कालीन  सीएमएचओ डॉ पथोरिया के आदेशों के विरुद्ध  दर्जनों शिकायतें लंबित हैं, हाल ही में हुए आउटसोर्स टेंडर में मनमानी की शिकायते भी चर्चा में रही |इन्हें दोबारा जिला चिकित्सालय पदस्थ किया गया हैं।


No comments