ads header

Breaking News

किसानों की मांगों के समर्थन में कराया बीना बन्द

 किसान संगठनों व ब्लॉक काँग्रेस ने किसानों की मांगों को लेकर हो रहे आंदोलन के समर्थन में बीना बन्द कराया जो लगभग 12 बजे तक अधिकांश बन्द रहा,सुबह काँग्रेस के लोगों नर दोपहिया बाहनों से घूमकर दुकानदारों से बंद करने की अपील की गई बाद में किसानों व काँग्रेस जनों ने संयुक्त रूप से पैदल रैली निकाल कर बन्द करवाया बाद में किसानों ने अम्बेडकर तिराहे पर ज्ञापन तहसीलदार संजय जैन को सौपा ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय, किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर, मनोहर राय, निर्मला सप्रे,महेन्द सिंह ठाकुर, श्रीमति शशि राय, जसवंत सिंह बेथनी, निर्भय सिंह देहरी,रणवीर सिंह सरगोली,सी पी तिवारी,धीरज पटेल मुड़िया देहरा,सतपाल पटेल बेधई,रज्जू सेन,ओम प्रकाश पंजाबी,नरेश दुबे,पी एन अहिरवार,नदीम हाशमी,सतीश तिवारी,हरिनारायण कुशवाहा,पी पी नायक,राजा माधव राय, वासु यादव, सहित सैकड़ों किसान सम्मलित रहे । रिपोर्टर - मिलन यादव बीना



No comments