कलानी में हाट वाजार का ललिता यादव ने किया शुभारम्म घोडन घाट बनवाने की ग्रामीणों ने की मांग
छतरपुर की पूर्व विधायक व प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने आज छतरपुर विधानसभा के ग्राम कलानी में हाट वाजार का शुभारम्म किया। हाट वाजार के शुभारम्म होने से ग्रामीणों में हर्ष प्याप्त है। ग्राम कलानी में बिहारी जी के मंदिर में कार्तिक माह में भारी भीड़ व मेला लगने से घोडन तालाव में हाट न होने के कारण महिलाओं सहित ग्रामीणों को नहाने में वहुत परेशानी होती है। ग्रामीणजनों ने पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव से घोडन घाट बनवाने की मांग की ।पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह घोडन घाट बनवाने की पूरी कोशिश करेगी। इस दौरान ग्राम खोंप के सरपंच माधव महराज कलानी सरपंच भूरे अहिरवार भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सभी ग्रामीणजनो से अनुरोध किया कि सभी लोग कोरोना की इस महामारी में शासन के दारा बनाए गए नियमो का पालन जरूर करे और जरा भी लक्ष्ण कोरोना के होने पर स्वास्थ्य टीम से सम्पर्क जरूर करे ।ग्रामीण जनों ने पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव का जोरदार स्वागत किया
No comments