खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे की टीम की बड़ी कार्यवाही,कार से 1 लाख 42 हजार की शराब पकड़ी
छतरपुर-अवैध रूप से शराब का परिवहन करते खजुराहो पुलिस ने कार पकड़ी,कार से 1 लाख 42 हजार रुपए की अवैध शराब हुई जप्त,राजनगर से खजुराहो की ओर आ रही थी मारुति कार,मुखबिर की सूचना पर खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे की टीम ने भारी मात्रा में पकड़ी शराब,अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक हुआ फरार,पुलिस ने कार में से 12 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब की पेटियां की जप्त,पुलिस ने किया मामला दर्ज।
No comments