छतरपुर शहर का अनूठा 168 घंटे का स्वच्छ अभियान। कलेक्टर, एसडीएम तीसरे दिन भी पहुँचे। निभाई उत्तरदायित्व की सहभागिता।
कोई काम छोटा और अपवित्र नहीं
सामाजिक चेतना और जागरूकता भी है जरूरी।
स्वच्छता कर्मचारी नहीं कर्मवीर स्वच्छता योद्धा है
छतरपुर शहर के पन्ना नाके रेलवे स्टेशन रोड पर शुरू हुआ अविरल 168 घंटे का स्वछता अभियान मे तीसरे दिवस के 54 घंटे के बाद 4 किलो मीटर सड़क के दोनों और सफाई हो चुकी है।
स्वछता वीर कर्मचारी के न तो हौसले थके है और न ही शरीर
वह लगातार स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किए है।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के साथ एसडीएम सुश्री प्रियांशी भवर भी बुधवार को रात्रि पहुंची और स्वच्छता अभियान मे जुटी रही।
No comments