ads header

Breaking News

बेटी दिवस पर विशेष जेल में बंद राकेश रैकवार की 2 साल की बेटी और और उसकी मां को भरण पोषण के लिए राशन दिया 'गुड्डू सिंह' ने।

 छतरपुर - राकेश ने 4 वर्ष पूर्व नाबालिक से किया था प्रेम विवाह और बाद में बेटी के पैदा होने के बाद वापस छतरपुर आये थे बेटी के माता पिता, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते राकेश जेल में है, और उसकी पत्नी बेसहारा है ।

👉 पीड़ित की पत्नी अपनी 2 साल की बेटी के साथ मदद मांगने भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया के घर पहुंचे उनकी आपबीती सुनो सबसे पहले गुड्डू भैया ने नगर के वरिष्ठ वकील से बात करके इनका केस निशुल्क लड़ने के लिए आग्रह किया व उन्हें 2 माह का राशन लेकर आश्वासन किया कि जब तक बच्ची का पिता जेल से नहीं छूटता तब तक उनके राशन और खाने पीने की व्यवस्था मेरे जिम्मे है और कभी भी कोई समस्या हो तो मैं अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर दे रहा हूं मुझसे आकर संपर्क करें मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे इस परिवार के लिए खुले हैं।



No comments