जैन तीर्थ नैनागिरि में जलविहार मेला हुआ सम्पन्न ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ रथयात्रा,भजन संध्या,महामस्तकाभिषेक मे उमडे श्रद्धालु
बकस्वाहा / - बुंदेलखंड की पर्वतमाला में स्थित भगवान पार्श्वनाथ की समवशरण स्थली , वरदत्तादि पंच ऋषिराजों की मोक्ष स्थली श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरी तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर म.प्र. में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंच दिवसीय वार्षिक जलबिहार मेला एवं नूतन वर्षाभिनंदन महोत्सव संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम शिष्या आर्यिका श्री प्रशांतमति माताजी ससंघ के सानिध्य में भगवान पारसनाथ का महामस्तकाभिषेक ,रथयात्रा, भजन संध्या एवं विविध कार्यक्रमों के साथ नव वर्ष की 1 जनवरी 2021 को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
जैन तीर्थ नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के उप मंत्री राजेश रागी ने बताया कि इस पंच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः पूजन विधान तथा भगवान पारसनाथ का महामस्तकाभिषेक , सायं महाआरती , शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे श्रध्दालुओं ने बढचढकर भाग लिया । इस मांगलिक कार्यक्रम में बिशेष रुप से बुधवार को दोपहर मे आयोजित रथयात्रा जलविहार व माताजी के आशीषवचन मे क्षेत्रीय समाज के साथ ही दूरदराज से पधारे श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और वर्ष की अंतिम रात्रि मे संगीतमय भजन संध्या के कार्यक्रम मे कोटा राजस्थान से आये सौरभ सिध्दार्थ एण्ड पार्टी की संगीत स्वरलहरियों के साथ लोग तमाम रात झूमते थिरकते रहे । नव वर्ष की प्रातःकाल की वेला मे सम्पन्न हुये महामस्तकाभिषेक मे सैकड़ों श्रध्दालुओं ने कलशों से मस्तकाभिषेक व शांतिधारा कर वंदना का धर्म लाभ प्राप्त किया। इस महामस्तकाभिषेक मे देश के कोने कोने से आँनलाइन बुक हुए कलश व शांति धारा को उनके नाम से कराई गई । समस्त कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न कराये गये। इस महोत्सव मे ब्र. विनय भैया सुनवाहा भोपाल ,पं.अशोक सिंघई,पं.शिखरचंद्र बम्हौरी सहित अनेक विद्वानों का मार्गदर्शन रहा ।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
पुस्तकों का हुआ विमोचन
********
इस मांगलिक अवसर पर पर्वतराज पर हुए जलविहार ,कलशाभिषेक के समय दो पुस्तकों का विमोचन किया गया , जिसमे एक ग्रंथ पुस्तक पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम शिष्या पूज्य आर्यिकारत्न श्री प्रशांतमति माताजी द्वारा कृत " श्रावक अपना पथ पहचान " तथा दूसरी पुस्तक इंजी. अजीत कुमार जैन सुनवाहा वाले भोपाल द्वारा संपादित " हमारी धरोहर - पंचम नगर " का विमोचन सिद्धक्षेत्र की ट्रस्ट कमेटी के उप मंत्री व भारतीय जैन संघठन के सम्भागीय अध्यक्ष व जैन पत्रकार महासंघ के प्रांतीय(बुन्देलखण्ड) संयोजक राजेश रागी पत्रकार , प्रबंध समिति के संयुक्त मंत्री मोतीलाल सांधेलिया दलपतपुर व देवेंद्र लुहारी सागर ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शील चंद जैन पठा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मुलायम फट्टा बकस्वाहा, पूर्व सरपंच बाबूलाल खडेरी, पं. शिखर चंद, सेठ मुन्ना लाल ,रतनचंद ,शाह हरिशचंद्र,सुकमाल गोल्डी सहित अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
No comments