ads header

Breaking News

लवकुशनगर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ की हौसलाअफजाई और सम्मान के साथ की नए साल की शुरुआत

 लवकुशनगर थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने अलग ही अंदाज में नए साल   की शुरूआत अपने समूचे थाना स्टाफ के साथ की ,थाना प्रांगण में अकटोहां और पठा चौकी के अलावा लवकुशनगर थाने का स्टाफ मौजूद रहा और इस दरम्यान थाना प्रभारी ने स्टाफ की जमकर हौसलाफजाई करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं, इतना ही नही सभी स्टाफ के लोगों को पुष्पगुच्छ और उपहार भी भेंट किया,


11 दिन में हुआ 85 मामलों का निकाल


उन्होंने बताया कि 11 दिन पहले जब उन्हें थाने का प्रभार मिला था तब 127 मामले थाने में लंबित थे और महज 11 दिन में पूरे स्टाफ की मेहनत और सहयोग से अब महज 42 मामले पेंडिंग रह गए हैं ,ये सब स्टाफ की टीम स्प्रिट से ही सम्भव हो सका,


थाना प्रभारी राजेश सिंह बंजारे के द्वारा स्टाफ की इस हौसलाअफजाई और सम्मान से आरक्षक से लेकर एसआई तक न सिर्फ गौरवान्वित थे बल्कि अपने अधिकारी के इस व्यवहार से उनकी कार्य क्षमता में एक नई ऊर्जा का संचार भी हुआ,


लवकुशनगर थाना क्षेत्र के जनता को थाना प्रभारी ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब स्वस्थ रहें,निडर और निर्भीक रहे,जब भी आपको जरूरत पड़ेगी लवकुशनगर पुलिस आपके साथ खड़ी होगी


No comments