ads header

Breaking News

एंटी माफिया अभियान के तहत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में जिले भर में चलाया जा रहा है अभियान

 छतरपुर /प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भू- माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13/01/21 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद घुवारा द्वारा जाहर सिंह तनय बहादुर सिंह घोष निवासी घुवारा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडामलहरा को शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एंव अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही संबंधी पत्र प्रस्तुत किया । जिसके पश्चात् प्रातः करीबन 11.30 बजे एस डी एम बडामलहरा, तहसीलदार घुवारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद घुवारा एवं पुलिस बल की उपस्थिति में टीकमगढ़ रोड पर जाहर सिंह तनय बहादुर सिंह घोष द्वारा किये गये अवैध भवन निर्माणों, दुकानों को गिराया गया एवं उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद घुवारा ने जाहर सिंह तनय बहादुर सिंह घोष द्वारा शासकीय खसरा क्रमांक 605, 606 में बाऊन्ड्री बनाकर एवं अवैध दुकाने बनाकर विना अनुमति के वर्ष 2018 से वर्तमान तक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने संबंधी एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिस पर से थाना भगवां में उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 447 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

               उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एस डी एम बडामलहरा, तहसीलदार घुवारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद घुवारा  एस डी ओ पी बडामलहरा  निरी0 के बी आर्या, उनि0 प्रमोद रोहित (थाना प्रभारी भगवां), उनि0 धर्मेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी घुवारा). उनि0 अजान सिंह, उनि0 मुकेश शाक्य, सउनि बलबंत सिंह, सउनि उमाशंकर लिटौरिया एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा ।



No comments