एसपी के निर्देशन में यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह की कार्रवाई !! !! बस स्टैंड से हटवाया अतिक्रमण, बसों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करने की दी हिदायत !!
छतरपुर / एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह ने बस स्टैंड से हटवाया अतिक्रमण, बस स्टैंड पर जाम न लगे इसके लिए बसों को व्यवस्थित तरीके से कराया खड़ा, दिल्ली झांसी ग्वालियर जाने वाली बसें फब्बारा चौक, जुगन्दर पेट्रोल पंप मोती महल से होते हुए जाती थी जिस कारण लगता था जाम, अब बस स्टैंड क्रमांक 1 से दो नंबर बस स्टैंड होते हुए दिल्ली झांसी ग्वालियर के लिए रवाना होंगी बसे, यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह ने कहा कि बस स्टैंड पर आधे घंटे पहले ही अपने नंबर पर लगाएं बसें, नियमो का उल्लंघन करने वाले बस चालको पर होगी चलानी कार्यवाई,
No comments