जिला प्रशासन ने दिया मानवीयता का संदेश मृतक मुनेन्द्र के घर पहुँची छतरपुर एसडीएम
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर आज मृतक के परिवार जनों से मिलने ग्राम मातगुआं पहुँची। उन्होंने मृतक की पत्नी को सहायता राशि 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
जानकारी लगने पर दो दिन से भूखी मृतक की पत्नी श्रीमती विनोबा को ढांढस बंधाया एवं खाने पीने के लिए मनाया एवं परिजनों से चाय बनवाकर अपने समक्ष पिलाई। उन्होंने शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त करते हुए जमीन पर उनके साथ बैठकर उनके दुःख को बांटा एवं उनका मनोबल बढ़ाया और उनको विश्वास दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में प्रशासन उनकी हर सम्भव मदद के लिए तैयार है, एवं परिवार को आश्वासन दिया कि वो अपने बच्चों के भविष्य की चिंता न करें प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस मौके पर मातगुआं थाना प्रभारी और राजस्व इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।
No comments