बेटियों को सबल बनाने छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भवर की अनूठी पहल,शुरू किया तेजस्विनी कार्यक्रम
छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भवर ने अनूठी पहल की शुरू,बेटियों को सबल बनाने के लिए तेजस्विनी कार्यक्रम की शुरुआत,गोद लिये स्कूल की दो होनहार छात्राओं ने दिनभर एसडीएम के साथ देखी प्रशासनिक गतिविधियां,हायर सेकेंडरी गहरवार में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा पिंकी अहिरवार और प्राची अहिरवार ने दिनभर की प्रशासनिक कार्य प्रणाली को समझा,एसडीएम बोली बुंदेलखंड के परिवेश में बेटियों को कम पढ़ाया जाता है इसलिए उन्होंने यह संकल्प लिया है कि बेटियों को सशक्त बनाते हुए उनको आगे बढ़ाने के लिए यह तेजस्विनी कार्यक्रम उनके द्वारा चलाया जा रहा है।
No comments