अनेक संस्थाओं के संस्थापक मा. चंद्रभान जी को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
छतरपुर जिले के तीर्थधाम सिद्धायतन द्रोणगिरि सहित अनेक संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष मा. चंद्रभान जैन (नन्ना) के 86 वे जन्मदिवस पर अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ दीर्घायु की कामना द्रोणगिरि से मोक्ष पधारे गुरुदत्तादि भगवन्तों से की है ।
मा.चंद्रभान जी ने बुन्देलखण्ड के महान संत क्षुल्लक श्री गणेश प्रसाद जी वर्णी के बाद बुन्देलखण्ड के घुवारा में शांतिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला, घुवारा में वर्णी कॉलेज, महावीर जिनालय एवं बुन्देलखन्ड को एक विशाल आवासीय शिक्षण संस्था व तीर्थ धाम सिद्धायतन के रूप में एक विशाल धर्मायतन की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तीर्थ धाम सिद्धायतन के विकास पुरूष एवं ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ,धर्म और शिक्षा के प्रति समर्पित,वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान (नन्ना जी ) के 86 वे जन्मदिवस पर अनंत अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ, दीर्घायु होने की कामना व्यक्त की है। इस अवसर पर छतरपुर टाइम्स सम्पादक सनत जैन ,अतिशय क्षेत्र खजुराहो के पूर्व अध्यक्ष शिखर चंद्र अहिंसा, बीजेएस के सम्भागीय अध्यक्ष व द्रोणगिरि नैनागिरि के उपमंत्री वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी, सिध्दक्षेत्र द्रोणगिरि के मंत्री भागचन्द, तीर्थ धाम सिद्धायतन के मंत्री प्रदुमन फौजदार ,बीजेएस के सम्भागीय मंत्री मनीष विद्यार्थी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व ट्रस्टियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
राजेश रागी पत्रकार
No comments