ads header

Breaking News

लौटाई "मुस्कान " , बढाया "सम्मान", पन्ना जिले में रहा प्रभावी अभियान

 ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहले 15 दिन में 45 अपहृत बालक/ बालिका को दस्तयाब कर लौटाई मुस्कान

महिला सम्मान अभियान के तहत पूरे जिले में लगाये जा रहे जागरूकता पोस्टर 

हमारी गुड्डी सेल्फी बूथ बनी आकर्षण का केन्द्र 


महिलाओ के विरूद्ध अपराधो की रोकथाम  के अनुक्रम में महिला सुरक्षा एवं सम्मान को केन्द्र बिन्दु पर लाने तथा जनमानस को इस बिषय पर जागरूक करने हेतु प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन द्वारा 11/01/2021 से किया गया है। पन्ना जिले में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस. परिहार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ पन्ना व उक्त कार्यक्रम के पन्ना जिले के नोडल अधिकारी श्री अजय वाघमारे के कुशल संचालन में  पन्ना जिले में महिला सम्मान अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है । इस अभियान के अन्तर्गत्त विभिन्न थाना क्षेत्रो में कम्यूनिटी आउटरीच के अन्तर्गत्त महिला सुरक्षा जागरूकता संबंधी  पोस्टर चस्पा किये गये हैं ।महिला सुरक्षा गान का प्रचार-प्रसार, शहर एवं ग्रामीण अंचलो ,शैक्षणिक संस्थाओ स्कूल , कॉलेज एवं कोंचिंग संस्थानो , झुग्गी – झोपडियों, सार्वजनिक परिवहन साधनो ( सिटी बस, मिनी बस, ऑटो ) के माध्यम से सघन जागरूकता कार्यक्रम सतत् चलाया जा रहा है । सिग्नेचर कैंपेन,  महिला सुरक्षा शपथ , एनीमेशन फिल्म के माध्यम से भी जनमानस को जागरूक किया जा रहा है । महिला सेफ्टी ऑडिट के तहत महिलाओ की सुरक्षा की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो का चयन किया गया है । जिसमें शासन के समस्त विभागो के समन्वय से ऐसी व्यवस्था निर्मित की जायेगी जिससे भविष्य में ऐसे संवेदनशील स्थानो पर महिला संबंधी अपराधो को घटित होने से रोका जा सके । जिला स्तरीय वन स्टॉप कोऑर्डिनेशन समिति के साथ समन्वय, छोटे दुकानदार, कण्डक्टर, सुरक्षा गार्ड , टूर गाइड , आटो चालक आदि को कार्यक्रम में भागीदार बनाकर भी महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चत की जा रही है। 

अभियान के तहत आगामी दिनो में निबंध , वाद- विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताये विद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है  । एवं महिला सुरक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले "असली हीरो" की पहचान कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाना शामिल है । 

महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत जिलाधीश श्री संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में म0प्र0 की महिलाओ के सम्मान की शुभंकर गुड्डी का सेल्फी बूथ बनाया जाकर उसके माध्यम से महिला सुरक्षा एवं सम्मान अभियान का सफल प्रचार प्रसार किया जा रहा है । 

म0प्र0 शासन की मंशानुरूप पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में राज्य स्तर पर संचालित महिला सम्मान अभियान के तहत जिला पन्ना के कुल 14 शहरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रो में अभियान से संबंधित 2500 से अधिक पोस्टर एवं करीब 600 से ज्यादा बैनर विभिन्न सहज दृश्य स्थानो पर प्रदर्शित किये गये है । इसी तरह अभियान के प्रभाव को ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रो तक प्रभावी रूप से पहुँचाये जाने हेतु विभिन्न पुलिस अधिकारियो द्वारा जनता के बीच जाकर गरीब बस्तियों शैक्षणिक संस्थाओ , विभन्न फुटपाथ व्यवसाइयों एवं विभिन्न वंचित समूहो के जाकर महिला सम्मान शपथ दिलाई गई है तथा इस संबंध में मुख्यालय द्वारा प्रदाय की गई  एनीमेशन  फिल्म का प्रदर्शन किया गया है  जिले में इस तरह के कुल 300 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है । इसी तरह आवागमन के विभिन्न साधनो यथा – बस , ऑटो, टैक्सी इत्यादि में महिला सम्मान जनजागरण पोस्टर चस्पा किये गये है । इसी तारतम्य में महिला सम्मान अभियान के तहत जनजागरण सामाग्री पोस्टर, बैनर, नारे , महिला सुरक्षा गान , एनीमेशन फिल्म एवं महिलाओ की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने संबंधी सामग्री विभिन्न सोशल मीडिया मंचो पर लगातार प्रसारित की जा रही है । 

म0प्र0 शासन द्वारा संचालित अभियान के साथ- साथ ऑपरेशन मुस्कान भी संचालित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत्त पन्ना जिले में दिनांक 06/01/2021 से आज दिनांक 18/01/2021 तक देश के विभिन्न स्थानो टुंडला उ.प्र. , हरदोई उ.प्र., पुणे, जबलपुर, इलाहाबाद, दुर्गापुर पश्चिम बंगाल, पाली राजस्थान , दिल्ली, गुडगांव ,हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, अमृतसर, चण्डीगढ पंजाब, छत्तीसगढ इत्यादि स्थानो से अब तक कुल 45 नाबालिग अपहृत लडकियाँ एवं 23 गुमशुदा महिलाओं को पुलिस टीमों  द्वारा संवेदनशीलता के साथ असाधारण प्रदर्शन करते हुये खोजा गया है । इसी तरह माह दिसम्बर 2020 में 21 अपहृत बालिकाओ  एवं 44 गुमशुदा महिलाओं को पन्ना पुलिस द्वारा खोज निकाला जाकर परिजनो को सकुशल सौंपा गया है जिससे परिजनो के चेहरे खिल उठे है ।




No comments