ads header

Breaking News

स्वच्छताग्राहीयो को मनरेगा में मेट के रूप में दिया जाए काम

 बक्सवाहा ब्लॉक के समस्त स्वच्छताग्राहीयों ने मनरेगा में मेट के रूप में काम को लेकरअनुविभागीय अधिकारी राहुल सिलाडिया को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी हैं  ज्ञापन के माध्यम से  बताया गया कि  कि  बक्सवाहा ब्लाॅक स्वच्छताग्राहीयों को मनरेगा कार्यों पर मेट के रूप में कार्य दिया जाए ।जिसमे अपने आवेदन पत्र  क्र 23/वि - 7 / sbm (G) 2020 भोपाल दिनांक 21/04/2020 के अनुसार  मेंट अनुबंध के अनुसार स्वच्छताग्राहीयों को मनरेगा कार्यों पर पंचायतों में मेट का कार्य नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण शासन के आदेश की आवेहलना की जा रही है ।

सभी  स्वच्छताग्रहियो की मांग  है  उन्हें  कार्य दिया जाय ।एवं ELO , GPDP ( मिशन अंत्योदय )एवं कोरोंना काल का 4 सप्ताह का परिश्रमिक दिया जाये इस अवसर पर जिला महामंत्री  स्वच्छाग्रही संघ श्री रामदयाल रजक  ,  ब्लाॅक अध्यक्ष श्री रामनाथ सिह ठाकुर , ब्लाॅक उपाध्यक्ष श्री करतार सिंह लोधी , ब्लाॅक सचिव  श्री कप्तान सिंह लोधी, कोषाध्यक्ष कु  बबीता लोधी , श्री मनोज अहिरवार , धर्मेन्द्र सिंह , रूपसिंह , राकेश निषाद , भूरे सिंह , जीवन यादव एवं समस्त स्वच्छता ग्रही  जनपद पंचायत बक्सवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं।


No comments