ads header

Breaking News

आईजी अनिल शर्मा एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में महाराजपुर थाना प्रभारी जेड वाई खान की बालू माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ढिगपुरा खदान से चार ट्रेक्टर रेत भरते पकड़े

 आईजी अनिल शर्मा एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में महाराजपुर थाना प्रभारी जेड बाई  खान ने सुबह ढिगपुरा गांव कुम्हेड नदी पर चार ट्रैक्टर रंगे हाथ रेत भरते पकड़े।महाराजपुर क्षेत्र में खनिज विभाग की मिली भगत से बड़ी मात्रा में रेत का अबैध ब्यापर जारी है।महाराजपुर थाना ने सुबह 9बजे घने कोहरे में ढिगपुरा घाट कुम्हेड नदी पर जैसे ही दबिश दी ट्रैक्टर मालिको ने खेतो से होकर दौड़ लगा दी और भाग गए।पुलिस ने ट्रैक्टर चालको सहित रेत से भरे चारो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया।चारो ट्रैक्टर चालको के ऊपर खनिज एक्ट एवम रेत चोरी का केस दर्ज कर सभी चालको पुलिस हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर दिया।जिनका चालान अगले दिन किया जाना सुनिश्चित किया।पकड़े गए चालको में राकेश तनय रघ्घू यादव निवासी भतीपुरा महाराजपुर।देबिसिंह तनय घप्पू यादव निवासी भतीपुरा मुहाल महाराजपुर।अरबिंद तनय भगवतदयाल यादव निवासी ढिगपुरा,दीपेश तनय परमलाल यादव निवासी गुदारा के ऊपर केस कायम किया गया।

      महाराजपुर क्षेत्र में कुम्हेड उर्मिल सहित छोटे बड़े के नालो सहित लगभग बीस घाटओ से रेत का अबैध रेत का उत्तखन्न एवम परिवहन किया जाता है।रेत के ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करते समय उपनिरीक्षक राजकुमार यादव,ए एस आई बी डी राजपूत, बी एस ठाकुर,दीपक मिश्रा,ब्रजेश अहिरवार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।




No comments