एसडीएम की समझाइश के बाद किसानों का अनशन खत्म
बक्सवाहा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम अंचलों के सैकड़ों किसानो ने 2दिन पूर्व ज्ञापन देकर सरकार और अधिकारियों से आग्रह था कि उनको फसल की मुआवजा राशि दी जाये यदि राशि नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसके बाद किसानों ने तहसील प्रांगण में अनशन को शुरू किया था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरीफ की फसल में हुए नुकसान की राहत राशि सिंगल किलक के द्वारा प्रदेश में कई किसानों के खातों में डाल दी गई थी लेकिन बक्सवाहा क्षेत्र के किसानों के खाते में कोई भी राशि नहीं डाली गई है जिसको लेकर किसानों ने 2 दिन पूर्व अनशन शुरू किया था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर में खराब हुई खरीफ की फसलों की मुआवजा राशि किसानों के खाते में डाल दी गई थी लेकिन बक्सवाहा क्षेत्र के किसानों के खाते में आज तक कोई राशि नहीं आई है जिससे किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं किसानों ने 21 दिसंबर 20 को पूर्व में एक ज्ञापन प्रेषित किया था लेकिन अधिकारियों द्वारा ज्ञापन देने के बाद नहीं सुनी गई सुनवाई ना होने पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान 2 दिन पूर्व धरने पर बैठ गए जिसे समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार प्रसारित किया गया समाचार पत्रों के माध्यम से जैसे ही शासन प्रशासन को इसकी भनक लगी तो किसानों के बीच तहसील प्रांगण में एसडीएम राहुल सिलाड़िया मोके पर किसानों के बीच पहुंचे और किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और किसानों को 20 दिन का आश्वासन देकर भरोसा दिलाया गया भरोसे के बाद किसानों ने अपनी अनशन को समाप्त किया
No comments