पोषण माह के अंतर्गत बालभोज का हुआ आयोजन
बकस्वाहा / - शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत शनिवार को प्रथम सप्ताह मे गर्भवती, धात्री, किशोरी बालिकाओं को पोषण स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा देते हुए 1000 दिवस के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विस्तार से चर्चा की गई।
पोषण माह के अंतर्गत प्रथम सप्ताह में बाल भोज का आयोजन मे पोषण मटका में संग्रहित कर सामग्री व पौष्टिक खिचड़ी का भोज बच्चों को कराया गया । समुदाय के सहयोग से नगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 1 , 2 , 3 , 11 , 13 , 14 , 15 ने संयुक्त रूप से आयोजित किया गया जिसमें शकुन जैन, साहीन खान, सीमा विश्वकर्मा, मनीषा जैन, राजकुमारी खटीक, काजल बाल्मीक, मिथिलेश अहिरवार, शारदा यादव, सुनीता अहिरवार, शीला प्रजापति, ललिता सौर, मीना बाल्मीक , नोनी बाई अहिरवार सहित अनेक महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया।
प्रकाशनार्थ / संलग्न फोटो
🙏राजेश रागी पत्रकार बकस्वाहा
No comments