ads header

Breaking News

डकैती की योजना बनाने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 05 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में

 आरोपियो के कब्जे से 03 अवैध कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 06 जिलेटिन(विस्फोटक पदार्थ), 06 जिलेटिन कैप,03 मोटरसाइकिल कुल कीमती करीब 02 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका जप्त

पन्ना सहित कई शहरो से बैंको के पास रैकी कर रूपयो से भरे बैगो को चोरी करने की कई वारदातो को दे चुके है अंजाम 

उक्त आरोपियो द्वारा पन्ना जिले के थाना अमानगंज कस्बा से गल्ला व्यापारी की दुकान से पैसों से भरी गुल्लक एवं अमानगंज कस्बा से ही रूपयो से भरे बैग को बैंक के बाहर से मोटर साइकिल से चोरी करने की वारदात को दे चुके है अंजाम

----------000----------


घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना धरमपुर क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे 05 बदमाशो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध म0प्र0डकैती अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । 


पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -  दिनांक 19/02/2021 के रात्रि में थाना प्रभारी धरमपुर उनि सुधीर कुमार बैगी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पांच लोग चन्दीदाई की पहडिया के पास पैकनपुर धरमपुर के जंगल वाले रोड के किनारे मोटरसाइकल खडी करके खेतो के पास डकैती डालने की बात कह रहे हैं सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार , अनु0 अधि0 पुलिस (अजयगढ) बी0एस0 परिहार एवं अनु0 अधि0 पुलिस (गुनौर) पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धरमपुर, थाना प्रभारी मडला एवं चौकी प्रभारी खोरा व चौकी प्रभारी नरदहा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया पुलिस टीमो द्वारा मुखिवर की सूचना की तस्दीक हेतु चन्दीदाई की पहडिया के पास रोड किनारे मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीमो का बल छिपते छिपाते हुये पहुँचा जहाँ पर चन्दीदाई की पहडिया के पास तीन मोटरसाईकले खडी दिखी जिनके पास पहुँचकर पुलिस टीमो को रोड के किनारे खेत से कुछ लोगो के आपस में बात करने की आवाजे सुनाई दी जहाँ से आवाज आ रही थी उस तरफ पुलिस द्वारा जाकर देखा गया तो पांच संदिग्ध व्यक्ति आपस में खोरा बैक में डकैती डालने की बाते कर रहे थे जो आपस में बोल रहे थे कि कुछ देर बाद रात ज्यादा होने पर खोरा बैंक चलेगे बैंक पहुँचने पर तीन लोग बैंक के बाहर रूकेगें एवं आसपास देखेंगें अगर बैंक एटीएम में चौकीदार होगा तो उसको पकड लेंगे अगर वह चौकीदार विरोध करेगा तो गोली मार देंगे बाकी के दो लोग बैंक के सटर व ताला तोडकर अंदर जायेंगे उसके बाद तिजोरी का ताला तोडेंगे यदि ताला नही टूटा तो डायनामाइट से ब्लास्ट करके तिजोरी को उडा देंगे । यदि कोई आदमी रोकने आयेगा तो उसे गोली मार देंगे । संदिग्ध व्यक्तियो की बातो को सुनकर जब पुलिस टीम को पूर्ण रुप से विश्वास हो गया कि यह सभी संदिग्ध व्यक्ति डकैती की योजना बना रहे है तभी पुलिस टीमो द्वारा उन संदिग्ध व्यक्तियो को पकडने के लिये आगे बढे पुलिस टीम की आहट सुनकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति वहाँ से भागने लगे एवं बोले कि यदि हमारा पीछा किया तो गोली मार देंगे पुलिस बल ने उक्त सभी संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बंदी कर पकड लिया पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी संदिग्ध पकडे गये लोगो से नाम पता पूँछे जाने पर अपना अपना नाम-पता बताये उक्त आरोपी मूल रूप से भुलगढ जिला अनूपपुर, मझौली जिला सीधी एवं खमरोध जिला शहडोल तरफ के होना बताये पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से पन्ना जिले में आने का कारण पूछा  जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग खोरा बैंक में डकैती डालने के इरादे से यहाँ आये थे एवं यहाँ पर बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियो की तलाशी लिये जाने पर आरोपियो के कब्जे से अवैध 03 नग कट्टा 05 जिन्दा कारतूस, 06 जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ), 06 जिलेटिन कैप, ब्लास्ट करने के लिये 01 पतला सा तार, 03 मोटर साइकिल और मोटरसाइकल की डिग्गी से एक ताला तोडने की राड दो प्लास जप्त किये गये । पुलिस टीम द्वारा अन्य वारदातो के संबंध में आरोपियो से कडाई से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियो द्वारा कस्बा अमानगंज में गल्ला व्यापारी की दुकान से रूपयों से भरी गुल्लक चोरी करने एवं कस्बा अमानगंज से बैंक के बाहर खडी मोटरसाइकिल से रूपयो से भरे बैग को चोरी करने की वारदात को कारित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पन्ना जिले के अलावा सतना जिले के थाना जसो, नागौद, अमरपाटन, उचेहरा, कोलगवाँ एवं रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्रान्तर्गत रूपयों से भरे बैग को चोरी करने की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया गया । उक्त आरोपियो द्वारा बताया गया कि हम लोग म0प्र0 राज्य के बाहर भी कई अलग-अलग राज्यो में चोरी की वारदातो को कारित करते है उक्त आरोपी अंत्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जिन्हे पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर पूँछताछ दौरान पन्ना जिला सहित अन्य जिलो की कई वारदातो के खुलासा होने की संभावना है । 


तरीका-ए- वारदात - उक्त आरोपियो द्वारा पूँछताछ पर बताया गया कि हम लोग अलग-अलग जिलो में जाकर बैंक एवं दुकानो के बाहर खडे होकर रैकी करते है एवं मौका पाकर रूपयो से भरे बैगो एवं रूपयों से भरी दुकान की गुल्लको को चोरी कर लेते है ।  


जप्त सामग्री – आरोपियो के कब्जे से अवैध 03 नग कट्टा ,05 जिन्दा कारतूस, 06 जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ), 06 जिलेटिन कैप, ब्लास्ट करने के लिये 01 पतला सा तार, 03 मोटर साइकिल और मोटरसाइकल की डिग्गी से एक ताला तोडने की राड दो प्लास कुल मशरूका कीमती करीब 02 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया । 


सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बैगी, थाना प्रभारी अमानगंज उनि राकेश तिवारी, थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय, थाना प्रभारी, थाना प्रभारी गुनौर उनि ए पी सिंह बघेल, मडला उनि जे.एम. सिंह, सउनि बी.एल. पाण्डेय, सउनि मनमोहन सिंह सोलंकी ,सउनि अशोक द्विवेदी, सउनि रामफल शर्मा, सायबर सेल से नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, थाना धरमपुर से प्र0आर0 रावेन्द्र सिंह, आर0 प्रदीप हरदेनिया, विजय, प्रमोद पटेल, थाना सलेहा से प्र.आर. कमलेश द्विवेदी, आर0 राकेश पटेल, अमित बागरी, पुलिस लाइन पन्ना से आर0 सब्बीर खान का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।




No comments