24 फरवरी को माघ मेले में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का नि:शुल्क नेत्र शिविर
न्यास के तेरहवें स्वास्थ्य शिविर में वितरित होंगे फ्री चश्मे, दवाई और अन्य उपयोगी सामग्री
श्री मद्भागवत कथा का होगा समापन
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के अंतर्गत आगामी 24 फरवरी (बुधवार) को तेरहवें नि:शुल्क नेत्र शिविर का अयोजन किया जा रहा है। माघ मेले में पूरे देश से हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और इन्हीं में से कई लोग इस बार अभी तक शिविर में शामिल नहीं हो पाए थे, जिसको ध्यान में रखकर यह आयोजन पुन: किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट (म.प्र.) सहयोग कर रहा है।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सहयोगी व अन्य गणमान्य अतिथि संलग्न कार्यक्रमानुसार प्रयागराज पधार रहे हैं। आप भी श्रीमद्भागवत कथा पूर्णाहुति में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।
🌸🌸🌸
*डॉ. राकेश मिश्र *
No comments