ads header

Breaking News

माघ मेला में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का नि:शुल्क नेत्र शिविर, सामग्री वितरण व विशाल भंडारा 24 फ़रवरी (बुधवार) को

 पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा प्रयागराज में गत 27 जनवरी से माघ मेला शिविर में बुंदेलखंड व बघेलखंड के पॉंच सौ कल्पवासी  निवास कर रहे हैं।अभी तक माघ महात्म्य कथा, श्रीराम कथा व श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है।

नर सेवा- नारायण सेवा के भाव को चरितार्थ करते हुए विगत सात फ़रवरी को वहीं पर एक स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंदों को आंख की जाँच एवं चश्मा वितरण किया जा चुका है तथा जिनको सुनाई नहीं देता ऐसे लोगों को कान की मशीनें भी दी गई थीं। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास हर  वर्ष जरूरतमंदों को कंबल बिस्तर व अन्य सामग्री वितरित करता है।


इसी कड़ी में बुधवार 24 फरवरी न्यास द्वारा तेरहवें नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। माघ मेले में पूरे देश से हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और विभिन्न पर्वों पर संगम तट पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सहयोगी व अन्य गणमान्य अतिथि संलग्न कार्यक्रमानुसार प्रयागराज पधार रहे हैं। आप भी बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा पूर्णाहुति व भंडारे में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।




No comments