कलेक्टर के निर्देश पर बड़ामलहरा तहसीलदार अभिनव शर्मा ने 40 लाख की जमीन कराई मुक्त,माफियाओं ने किया था कब्जा चली जेसीबी
छतरपुर- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में जारी है माफियाओं के खिलाफ अभियान,ग्राम डिकॉली में शासकीय पर माफियाओं ने किया था कब्जा,मरघट की लगभग 5 एकड़ की भूमि जिसकी कीमत लगभग 40 लाख पर माफियाओं ने किया था कब्जा, पुलिस और प्रशासन ने जाकर मकान किए ध्वस्त,कार्यवाही दौरान तहसीलदार अभिनव शर्मा,नायब तहसीलदार सुनील कुमार,पटवारी होशियार सिंह,कैलाश पटेल,शिवांगी, राजस्व निरीक्षक सुरेश रावत उपस्थित रहे।
No comments