अलीपुरा नेशनल हाईवे राजा ढाबा के समीप मारुति 800 डिवाइडर से टकराई ड्राइवर ने गंभीर हालत में नौगांव अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया की मृतक मोतीलाल पाल पिता कालीचरण पाल उम्र 28 वर्ष निवासी डोरिया अपने घर से शाम करीब 6:00 बजे हरपालपुर के लिए निकला अलीपुरा बस स्टैंड निकलने के बाद राजा ढाबा के समीप मारुति 800 क्रमांक एमपी 16 बी 7676 तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई हादसा इतना गंभीर था की मारुति गाड़ी सड़क के दूसरी ओर खाई में जा गिरी जिससे चालक मोतीलाल पाल उम्र 28 वर्ष की गंभीर हालत हो गई डायल हंड्रेड की मदद से घटनास्थल पर पहुंची गाड़ी चालक को नौगांव अस्पताल भेजा गया जहां पर चालक ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई मृतक के भाई ने अलीपुरा पुलिस को बयान दिए अलीपुरा थाना पुलिस ने 304 279 337 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई नौगांव में पोस्टमार्टम कर सब मृतक के परिजनों को सौंपा गया जहां पर गांव में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया
No comments