ads header

Breaking News

जैन तीर्थ नैनागिरि में आज होगा पंचकल्याणक की वेदी शिलान्यास

 बकस्वाहा / - सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि मे आज बुधवार 17 फरवरी के सुबह 11 बजे श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव की वेदी शिलान्यास कार्यक्रम होगा।

       श्री दिग.जैन सिध्दक्षेत्र नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के उपमंत्री राजेश रागी ने बताया कि बुंदेलखंड की पर्वतमाला में स्थित भगवान पार्श्वनाथ की समवशरण स्थली , वरदत्तादि पंच ऋषिराजों की मोक्ष स्थली श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि (नैनागिरि) तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर म.प्र. में आगामी 22 से 28 अप्रैल 2021 तक श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ का भव्य आयोजन विविध कार्यक्रम के साथ किया जावेगा जिस हेतु वेदी शिलान्यास आज बुधवार 17 फरवरी को विविध कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है।

       जैन तीर्थ नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस एवं ट्रस्ट व प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी से पधारने की अपील की है।

राजेश रागी पत्रकार बकस्वाहा



No comments