मंत्री भूपेन्द्र सिंहः ने किया श्री हनुमान मंदिर का भूमि पूजन
मालथौन/ रजवांस। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के रजवांस में श्री देव जानकी रमण हनुमान जी मंदिर का भूमि पूजन किया। उन्होंने मंदिर निमार्ण के लिये दस लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिशाल मंदिर जी का निर्माण होना चाहिए।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी मौके पर निराकरण के लिये अधिकारियों निर्देश दिए।
उन्होंने कचड़े को ढेर देखकर तत्काल सफाई कराने एवं सी सी रोड बनाने का निर्देश दिया साथ ही विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास में कोई भी नही आयेगी। मंत्री श्री सिंह का जगह जगह पुष्पहार पहनाकर से स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में कन्या पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ उपस्थित रहे।
अद्भुत आवाज से धर्मेंद्र रैकवार दबंग रिपोर्टर सागर, बांदरी
No comments