छतरपुर में एक और मर्डर, ललोनी गांव के अरविंद सेन की नदगांय में हुई हत्या।
पैर ,पेट व सर में लगीं गोलियां, जिला अस्पताल लाते वक़्त रास्ते मे दम तोड़ा अरविंद ने।
छतरपुर के मादगुवां थानाक्षेत्र के नदगांव में युवक की तीन गोलियां दाग कर की गई हत्या।
मृतक के भाई व घटना के प्रत्क्षयदर्शी ने 5 से ज्यादा लोगों के हत्या में शामिल होने की बात कही, आरोपियों के नाम बताए।
मातगुवां थाना प्रभारी कमलजीत सिंह मावई अपनी टीम के साथ जुटे आरिपियों की तलाश में।
अद्भुत आवाज भारत समाचार छतरपुर
No comments