शिक्षक भर्ती हेतु एकदिवसीय धरना संपन्न।विशाल रैली के साथ cm के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
म.प्र. में 2018 से लंबित 30,000 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर हो रहे प्रदेश व्यापी धरने के तहत सागर में भी चयनित शिक्षक संघ द्वारा बसस्टैंड के पास स्थित तीनमड़िया पर एकदिवसीय जिलास्तरीय विशाल धरना दिया गया जिसमें खुरई मालथौन,रहली ,बण्डा, केसली देवरी राहतगढ़ आदि तहसीलों से बडी मात्रा में चयनित शिक्षक एकत्रित हुए।
धरने के बाद टीनमड़िया से सभी चयनित शिक्षक 1 km पैदल यात्रा कर नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट जा पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
चयनित शिक्षको का ये कहना है 11 साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षक भर्ती निकाली गयी है ।उसमे अभ्यर्थियों ने अपने सारे निजी आर्थिक कार्य छोड़कर बड़ी मेहनत से चयन सूची में स्थान प्राप्त किया है।मेरिट सूची के बाद केवल दस्तावेजो का सत्यापन बाकी रह गया था ।फिर भी इसे कभी कोरोना तथा कभी तो उपचुनाव का बहाना बनाकर बारबार टाला गया।
चयनित होने के बाद नियुक्ति न होने कारण तमाम शिक्षक सामाजिक तथा आर्थिक समस्यायों से परेशान होकर पिछले ढाई साल से अपनी मांगों को लेकर भटक रहे है।तनावग्रस्त हो रहे हैं।वर्तमान में चयन में बिलम्ब करने का कोई कारण नही है फिर भी शासन चुप्पी साधे हुए है।
चयनित शिक्षक हरिओम तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि म प्र शिक्षा के क्षेत्र में 27 वे नंबर पर पहुंच गया है।
अमित गौतम जी ने कहा है की यदि योग्य शिक्षक विद्यार्थियों को यदि पढ़ाएंगे तो हीं उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
सूर्यकांत द्विवेदी ने कहा कि सरकार लाखों अभ्यर्थियों से बीएड तो करा लेती है लेकिन परीक्षा तथा नियुक्ति को पंचवर्षीय योजना बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।यदि मुख्यमंत्री जी प्रदेश में रोजगार देंने का वादा करते है तो क्रियान्वित भी करे।
आगे की रणनीति बताते हुए चयनित शिक्षको ने कहा कि अब यदि फरवरी में सत्यापन प्रकिया तथा मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नही की गयी तो भोपाल में सी एम आवास पर अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जायेगा।
उक्त धरने में शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपना समर्थन दिया जिसमें पूर्व जिला शिक्षाधिकारी.जे पी पांडेय जी,पूर्व राष्ट्रपति सम्मानित टीकाराम त्रिपाठी जी कवि व समाज समाजचिंतक डॉ पी आर मलैया,आर्ष परिषद के अध्यक्ष डॉ ऋषभ भरद्वाज विजय तिवारी जी, आदि गणमान्य नागरिकों ने शीघ्र भर्ती को लेकर शासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।तथा पत्र लिखकर शासन तक मांग पहुचाने की बात कही।
इस आन्दोल मे चयनित शिक्षक संघ के प्रांत संयोजक अमित गौतम, जिला संयोजक राजकिशोर पाटकर ,सूर्यकांत द्विवेदी,श्रीकांत मिश्रा, ,दीपा चौबे,सुमनलता ,हरिओम तिवारी ,शीलेंद्र सोनी,आनन्द व्यास,डॉ प्रदीप दुबे राजेंद्र द्विवेदी ,गीतेश्वरी ,पटेल साधना साहू सहित पूरे जिले भर से सैकड़ो चयनित शिक्षक व समर्थक लोग उपस्थित हुए।
अद्भुत आबाद से धर्मेंद्र रैकवार दबंग रिपोर्टर सागर , बांदरी
No comments