सड़क हादसा , 1महिला की हालत गंभीर । प्राथमिक उपचार के बाद सतना बाद में जबलपुर किया रेफर ।
पन्ना कटनी स्टेट हाइवे पर द्वारी पेट्रोल पंप के सामने एक गमभीर सड़क हादसा हुआ जिसमें 1 महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे जिला चिकित्सालय पन्ना से सतना रेफर कर दिया गया । पीड़ित के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब वह अपने दो पहिया वाहन में अपने घर से अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ सिरी ग्राम अपने रिश्तेदारों के घर जा रहा था मेरे वाहन की गति लगभग 40 किमी/घंटे थी तभी द्वारी पेट्रोल पंप के समीप ही एक दूसरा दोपहिया वाहन जिसका वाहन क्र. MP 19 MC 2498 है वह अचानक ही सड़क पर खड़े दूसरे वाहन के पीछे से उल्टी दिशा से सामने आ गया जिसकी भी रफ्तार लगभग 40 की ही रही होगी जो अचानक निकलकर मेरे वाहन से जा भिड़ा जिससे मुझे और मेरी छोटी बच्ची को मामूली चोटें आई लेकिन मेरी पत्नी को गंभीर चोटें आई मुझे वहाँ 108 को फ़ोन नही करने दिया गया और निजी वाहन में ही मुझे वहाँ से जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया और वहाँ से जबलपुर रेफर कर दिया गया।
No comments