10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रिश्वतखोर रोजगार सहायक को लोकायुक्त ने पकड़ा,कपिल धारा कुआ एवं कुटीर पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
छतरपुर- 10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक रनगुवा राममनोहर मिश्रा को सागर लोकयुक्त की टीम ने पकड़ा,कपिलधारा कुआ एवं कुटीर पास करने के एवज में मांगी थी 40 हजार की रिश्वत,आवेदक रामस्वरूप विश्वकर्मा ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त से पकड़वाया,डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेड़े की टीम ने रोजगार सहायक को रंगे हाथों छतरपुर अदालत के समीप पकड़ा,कार्यवाही जारी।
No comments