5 साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ा
थाना जुझार नगर के अपराध क्रमांक 56/16 धारा 302,201,34 आईपीसी धारा 299 दंप्रसं में फरार पांच हज़ार के ईनामी आरोपी हल्के राजपूत पिता हरपाल राजपूत निवासी ग्राम बनियानी को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिलीप करण नायक, सउनि राजकुमार सिंह, आरक्षक राममूर्ति, आरक्षक महेंद्र, आरक्षक छत्रप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही
No comments