ads header

Breaking News

थाना ओरछा रोड क्षेत्र अंतर्गत कूड़नताल मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को 72 घंटे के अंदर धर दबोचा

 दिनांक 25 -26 /03/21 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने ग्राम काला पानी स्थित कूड़न ताल  मंदिर की दान पेटियां के ताले तोड़कर  50000 से 60000 चोरी कर लेने की रिपोर्ट हुई थी थाना ओरछा रोड में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पतारसी की गयी श्रीमान पुलिस अधीक्षक  छतरपुर  के निर्देशन  एवं  श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व  में मुखबिर की सूचना पर अज्ञात चोरों का पता लगाया गया पूछताछ करने पर आरोपी गण कपिल पिता रामलाल पटेल उम्र 25 साल, बृजेंद्र पिता भरत पटेल उम्र 19 साल एवं मुन्नू उर्फ मुकंदी पिता पूरनलाल पटेल निवासी गण काला पानी मंदिर दान पेटी की गई  मशरूका के पैसे 29741 रुपए बरामद किए गए मंदिर चोरी खुलासा में अहम भूमिका थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा एएसआई गिरजेश राजा एएसआई मदन दुबे प्रधान आरक्षक 569 किफायत प्रधान आरक्षक 1250 अशोक आरक्षक 356 उमा शंकर शुक्ला 167 अवधेश चतुर्वेदी 1224 प्रमोद दांगी 50 अजय मिश्रा 1286 हृदेश 1299 देव सिंह  की है



No comments