ads header

Breaking News

कच्ची एवं जहरीली शराब के विरुद्ध प्रशासन की संयुक्त बड़ी कार्यवाही

 तहसील बिजावर के ग्राम भरकुवा एवं ग्राम नयाताल में शुक्रवार को मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर कच्ची शराब बनाने वालों के घर कर जाकर, तलाशी ली गई।  सम्पूर्ण कार्यवाही में ग्राम भरकुआ में 02 घरों से एवं ग्राम नयाताल में 03 घरों से कच्ची अवैध शराब , मदिरा बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री , महुआ , शराब बनाने के बर्तन , भट्टीयां ,पाई गयी। पुलिस द्वारा आरोपियों का पता लगाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अलग-अलग जगहों से प्राप्त अवैध मदिरा , बर्तन , महुआ करीब 118 डिब्बे महुआ लहान मिला ,  जिसे आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा मौके पर नष्ट कर दिया गया।  सम्पूर्ण की गई कार्यवाही में   जब्त एवं नष्ट की गई सामग्री का अनुमानित  मूल्य लगभग 2,30,000/- आकलित किया गया है।कार्यवाही के दौरान एक घर से अवैध सागौन की लकड़ी प्राप्त भी हुई जिसके संबंध में वन विभाग की  टीम को सूचना दी गयी एवं सागौन की लकड़ी को भी वन विभाग की टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया। जांच दल में एसडीएम बिजावर राहुल सिलाडिय़ा,  थाना प्रभारी बिजावर राजकुमार तिवारी, आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्र शर्मा एवं आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग का दल शामिल था।

बिजावर संवाददाता राहुल कुड़ेरिया





No comments