ads header

Breaking News

मोटेरा स्टेडियम का नाम परिवर्तित कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रखे जाने क के विरोध में पटेल समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

 सरदार वल्लवभाई पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम परिवर्तित कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रखे जाने  का विरोध जारी है, सोमवार के दिन खुरई विधानसभा भर से आये पटेल समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर  उन्होने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिससे  कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व को ठुकराकर स्वयं के नाम पर रखा जाए। 


इतिहस गवाह है कि लौहपुरूष ने अपने जीवन में देश के लिए तनमनधन से देश सेवा की है, उनकी इसी गाथा के लिए महापुरूषो में सुमार पटेल के नाम का अहमदाबाद में स्टेडियम बना था।


जिसे तुड़बाकर साज सज्जा कराकर  उसका नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम किया गया है, क्षेत्र की समाज ने इसका कड़ा विरोध जताया है, और पटैल का अपमान बताया है पटेल समाज ने कहा कि यदि शीघ्र स्टेडियम का नाम नही बदला गया तो देश व्यापी आंदोलन करेगे। 


अद्भुत आवाज से धर्मेंद्र रैकवार सागर


No comments