सागर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वा अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य - विधायक श्री शैलेंद्र जैन
कोरोना के बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना जरूरी है -विधायक तरवर सिंह लोधी
हमारी होली-हमाओ घर स्लोगन के तहत मनाएं होली त्यौहार -कलेक्टर श्री सिंह
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
सागर । सागर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्व अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है । उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए ।बैठक में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक श्री तरवर सिंह, कलेक्टर श्री दीपक सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले , एडिशनल एसपी ,सुधीर यादव सहित जनप्रतिनिधि और समाजसेवी , शांति समिति के सदस्य और अधिकारीगण मौजूद थे।
विधायक श्री शैलेश जैन ने कहा की यदि कोई आइसोलेटेड व्यक्ति घर से बाहर घूमता पाया जाता है तो उस पर एफ आई आर दर्ज होगी । इसलिए स्व अनुशासन बनाए रखना जरूरी हैं, घर पर रहकर ही होली सहित आगामी त्यौहार मनाएं । बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा की कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना अनिवार्य है , मास्क का उपयोग करें और दूसरे लोगों को प्रेरित भी करें । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि हमाई-होली हमाओ घर स्लोगन के तहत होली त्यौहार हम आगामी त्यौहार घर पर ही मनाएं । कलेक्टर श्री साईं ने बताया की बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्थल जैसे कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पूल, पार्क आगामी आदेश तक के लिए बंद रहेंगे । कलेक्टर से सिंह शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे एवं उन पर अमल भी किया गया और साथ ही शासन की कोरोना गाइडलाइन से सभी सदस्यों को अवगत कराया । समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि होली त्यौहार एवं आगामी त्यौहार शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपील की होलिका दहन की प्रक्रिया मुहूर्त के हिसाब से रात 10रू00 बजे के पहले ही संपन्न करें । कलेक्टर श्री सिंह ने बेवजह कोई भी व्यक्ति भीड़ भाड़ स्थानों पर न घूमे, मास का उपयोग करें सुरक्षित रहें घर पर रहें । पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा की जिले में त्यौहार को लेकर संपूर्ण कानून व्यवस्था बना ली गई है । होली त्यौहार एवं आगामी त्यौहार शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। यदि कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा त्योहार घर पर ही मनाएं, और सुरक्षित रहें ।
अद्भुत आवाज से धर्मेंद्र रैकवार सागर , बांदरी
No comments