ads header

Breaking News

थाना चंदला एवं थाना राजनगर पुलिस की अवैध हथियारों के निर्माताओं के विरुद्ध छापामार कार्यवाही

 श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन मे थाना चंदला एवं थाना राजनगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। विगत दिनों में थाना राजनगर पुलिस ने ग्राम कुरेला निवासी एक व्यक्ति से एक 315 बोर का अवैध कट्टा व कारतूस के बरामद किया गया था जिसके विरुद्ध थाना राजनगर में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था कुरेला निवासी आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कट्टा ग्राम पिपराही  झोर के राजकुमार से खरीदना बताया गया था तथा अवैध निर्माण करने की फैक्ट्री होना बताया था जिसकी तस्दीक करने पर थाना राजनगर पुलिस एवं चंदला पुलिस पिपराही झोर मे आरोपी के यहां दबिश दी जहां पर अवैध निर्माण करने की सामग्री एवं अवैध हथियार प्राप्त हुए तथा आरोपी जितेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर  इसके विरुद्ध अवैध हथियार निर्मित करने की फैक्ट्री चलाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया मौके से आरोपी राजकुमार फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही  में थाना प्रभारी राजनगर पंकज शर्मा, थाना प्रभारी चंदला उपनिरीक्षक मनोज गोयल, चौकी प्रभारी  बछोन उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, 264 बाबूलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक 1253 शिव कुमार पाल, आरक्षक 1166 संजय सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही


No comments