महज ४८ घंटो में पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त युवक को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया
दिनांक 21/03/2021 को थाना पिपट में देवीदीन कुशवाहा पिता सुकली कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी ग्राम पनगार थाना पिपट जिला छतरपुर (म.प्र.) ने थाना अपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/03/2021 के शाम को जब वह खेत से घर आया तो उसका छोटा भाई सरुप कुशवाहा उम्र 21 साल का घर पर नहीं मिला
सरुप कुशवाहा घर से बिना बताये कही चला गया और जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपट मे गुम इंसान क्र. 01/2021 कायमकर जॉच मे लिया गया दौरान गुम इंसान जॉच के मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23/03/2021 को 16/00 बजे गुम शुदा सरुप कुशवाहा पिता सुकली कुशवाहा उम्र 21 साल निवासी पनागर पुरवा को ग्राम छानगॅाव थाना बाजना के पास से मात्र 48 घंटो मे दस्तपयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपट उनि डी.एस जौनवार ,प्रआर 345 ज्ञानसिंह ,आर 992 आशीष कुमार आर 335 दयाराम ,आर 192 धीरेन्द्र कुमार अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments