ads header

Breaking News

आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर कलेक्ट्रेट मे ली गई बैठक

 आगामी होली के त्यौहार एवं बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्ट्रेट छतरपुर मे कलेक्टर महोदय श्री शीलेंद्र सिंह एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  बैठक मे कलेंक्टर महोदय द्वारा शासन की गाइड लाइन बताई गई  जिसके अनुसार जिन जगहो पर 20 से अधिक कोरोना केस है वहां होलिका दहन हेतु भीड़ भाड़ इकट्टा नही की जा सकेगी। साथ ही त्यौहार के दौरान कोरोना की गाईडलाईन का पालन करने निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर महोदय द्वारा “हमारी घर हमारा होली ” नारा भी दिया गया। 


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा “मेरा घर मेरी होली” का नारा देते हुए आम जनता से अपील की है कि वे घर पर रहकर होली मनाएं, त्यौहार मे सामाजिक दूरी, मास्क पहनने का ध्यान रखे , पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दसवी और बारहवीं की परीक्षाएं होने से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई व डी जे का उपयोग सीमित समय और कम आवाज़ में के लिए करने आग्रह किया है ताकि विद्यार्थियों के पढ़ाई में व्यवधान न हो।


No comments