रास्ता भटकी डेढ़ साल की बच्ची को उसके माता पिता से मिलवाया
थाना लवकुशनगर की FRV 21 (DIAL 100) एक इवेंट से लौटकर वापस आ रही थी तभी रास्ते पर एक बच्ची अकेली घूमती हुई मिली आस पास पूछने पर बच्ची के माता पिता का पता नहीं चल सका। एफ आर वी में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा तत्परता दिखाते हुए आस पास मोहल्ले में तलाश किया और बच्ची के माता अभिलाषा शुक्ला और पिता अवनीश शुक्ला को बच्ची को सुपुर्द किया। बच्ची का नाम वैष्णवी है और उसकी उम्र डेढ़ वर्ष है।
FRV में तैनात पायलट राम गोपाल विश्वकर्मा और आरक्षक 99 अरविंद पटेल के कार्य और तत्परता प्रशंसा की गई।
No comments