ads header

Breaking News

चलती बस से पर्स चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 05 मार्च को फरियादी विजय वंशकार पिता जाहर लाल वंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी धरवारा ने  थाना सलेहा में उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि करीब चार पाँच माह पहले मैं मजदूरी करने पंजाब गया था दिनांक 03.03.2021 को पंन्चकुला पंजाब से बस से अपने घर धरवारा आ रहा था दिनांक 05.03.2021 को मैं अमानगंज से सलेहा जाने वाली बस पर बैठ गया था मेरी पेन्ट की पीछे वाली जेब में मेरा पर्स डला था जिसमें मेरे 19000 रूपये डले थे । बस जब सलेहा बस स्टैण्ड पहुँची तो मैने अपने पेन्ट के पीछे वाले जेब मे हाथ डाला तो मेरे जेब मे मेरा पर्स नही था मेरे  पर्स मे कुल  19000/रू एवं मेरा स्वंय का  अधार कार्ड व परिचय पत्र भी  था  जिसे कोई अज्ञात ब्यक्ति मेरे पैन्ट की पीछे वाली जेब से चुरा कर ले गया है फरियादी की  रिपोर्ट पर थाना सलेहा मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

            पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना ने मामले को गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी0के0एस0 परिहार एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर  श्री पीयूष मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में  अज्ञात आरोपी की पतरसी एवं गिरफ्तारी हेतु  आदेशित  किया गया थाना प्रभारी सलेहा द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो को पालन करते हुये बस स्टैण्ड एवं अन्य स्थानो पर अज्ञात आरोपी की पतारसी के प्रयास किये गये जिसमें मुखबिर द्वारा आज दिनांक 08.03.2021 थाना प्रभारी सलेहा को सूचना दी गई कि मुखबिर ने एक व्यक्ति उक्त चोरी गये कागजात लिये देखा गया है जो ग्राम भटिया तरफ है मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सलेहा द्वारा तत्काल थाना स्टॉफ की मदद से संदिग्ध व्यक्ति को जाकर ग्राम भटिया के पास से पकडा जाकर नाम पता पूँछा गया जिसके द्वारा अपना नाम पता बताया गया एवं तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से चोरी गये पर्स के साथ 15370 रूपये एवं फरियादी के कागजात पाये गये आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया जिसे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे जे0आर0 पर पेश किया गया है ।  

             उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय , सउनि0 बी0के0 शुक्ला, प्र. आर0 412 कृष्ण कुमार आर0 635 शिवेन्द्र मिश्रा, आर0 606 राकेश सिंह, आर0 480 आनंद बागरी मआर0 597 रश्मी त्रिपाठी, सै0 235 रामसजीवन बागरी का सराहनीय योगदान रहा ।



No comments