ads header

Breaking News

बाइक से फ्लैग मार्च निकाला

 जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार  आज दिनांक 28/03/2021 को शाम 7 बजे से बिजावर में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संपूर्ण शहर में SDM बिजावर राहुल सिलाड़िया एवं SDOP बिजावर श्री सीताराम अवासिया के नेतृत्व में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें आम नागरिकों को कोविड 19 नियमों का पालन करने एवं अपना घर  अपनी होली का पर्व मानते हुए सुरक्षित रहने हेतु समझाइश एवं प्रसार-प्रचार किया गया।


 गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोरोना का टीकाकरण किया जाना है जिस के संबंध में 100% टिकाकरण हेतु अपील की गई। 


फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी श्री राजकुमार तिवारी एवं थाना स्टाफ शामिल रहा।


 बिजावर संवाददाता राहुल कुड़ेरिया





No comments