आज बुंदेलखंड की आन बान शान आदरणीय डॉ राकेश मिश्रा जी के यहां दिल्ली निवास पर विश्व की मशहूर भजन गायिका पद्म श्री डॉ. अनुराधा पौडवाल जी पधारीं।
अनेक विषयों पर उनकी चर्चा हुई।हमारे परिवार ने पद्म श्री अनुराधा जी के गायन क्षेत्र से अलग हटकर जल संरक्षण के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। मुझे ख़ुशी हुई कि उन्होंने महाराष्ट्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए अनेक गावों में कार्य किया है व जलस्रोत विकसित किया है।जब हमने उनसे बुंदेलखंड क्षेत्र के सूखा एवं पेयजल संकट की चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हमारा सूर्योदय फ़ाउंडेशन धवर्रा गाँव में पेयजल हेतु कार्य करेगा। धवर्रा के आस पास के क्षेत्रों में भी जल के लिए जन सहयोग से कार्य करेगा। उन्होंने आगामी 30 अप्रैल को श्रीमती शान्ति मिश्रा की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित ‘पूज्य दद्दा बाई परिणय यज्ञ में ‘ उपस्थित रहकर वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगीं।*
No comments