ads header

Breaking News

एटीएम बदल कर पैसा हड़पने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 आवेदिका सीता शिवहरे पति प्रदीप शिवहरे उम्र 39 वर्ष निवासी आकाश आटा चक्की के पास विद्धुत बोर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना के शिकायत आवेदन पत्र के अवलोकन पर पाया गया कि दिनांक 03.08.18 को फऱियादी श्रीमती सीता शिवहेर अपने पति के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 03.04.18 को इसका लडका हिमाशुं शिवहरे अपना एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने गया था जो कोई अज्ञात ब्यक्ति इसके बच्चे से कार्ड बदल कर इसके खाते से 40000 रुपये निकल लिया है, फऱियादिया की रिपोर्ट पर थाना मे अपराध क्र 476/18 धारा 420 ताहि का कायम कर अज्ञात आरोपी की तलास पतारसी की गई । एंवं बैंक से  एटीएम की फुटेज प्राप्त की गई, प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपी की तलास पतारसी की गई जो दौरान तलास पतारसी के दौरान दिनांक 21.03.21 को मुखबिर सूचना पर आरोपी को पुरूषोत्तमपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एटीएम बदल कर निकाले गये 40 हजार रूपये नगद पेस करने पर जप्त किया गया है,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जे.आर पर पेश किया गया है, उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अरुण सोनी, उप निरीक्षक जया सोनी ,थाना का अन्य स्टाफ व सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा है।


No comments