पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के निर्देशन में ओरछा में कोरोना guideline के पालन हेतु, रोको टोको अभियान चलाया गया,
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के निर्देशन में ओरछा में कोरोना guideline के पालन हेतु, रोको टोको अभियान चलाया गया, और लोगो को pumplate, और मास्क वितरित किये गए ट्रैफिक प्रभारी साकेत बृहस्पति जी के द्वारा लगातार निरंतर जागरूकता अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है और रोको टोको अभियान को सफल करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है बधाई के पात्र हैं पुलिस अधीक्षक निवाड़ी और उनकी टीम ट्रैफिक प्रभारी साकेत बृहस्पति
No comments