ads header

Breaking News

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस टीम का छापा अवैध हथियारों एवं हथियार बनाने वाली समाग्री सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

 दिनांक 12/04/21 को थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर को विश्वस्त मुखबिरों द्वारा अवैध हथियार निर्माण कर रहे 02 व्यक्तियों के बारे में जानकारी देते हुये सूचना दी गई कि 02 व्यक्ति ग्राम कुड़ई के पास केन नदी के पास बरगद के पेड़ के नीचे वन विभाग के जंगल में  अवैध हथियारों का निर्माण कर रहें हैं । 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस परिहार एवं एसडीओपी अजयगढ श्री बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी अजयगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त पुलिस टीम को मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान केन नदी के पास बरगद के पेड़ के नीचे वन विभाग के जंगल में देखा गया जहाँ 02 व्यक्ति चद्दर बिछाये अवैध हथियारो का निर्माण करते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पीछा करके पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें से 01 व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एवं 01 व्यक्ति केन नदी पार करके भाग गया पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूँछे जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाली सामग्री को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है । उक्त मामले में दोनो आरोपियों द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण करते पाये जाने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना अजयगढ में अवैध शस्त्र रखने एवं निर्माण करने का अपराध क्रमांक 162/21 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

जप्त सामग्री -  पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर देशी हाथ की बनी बन्दूक जिसमें लकड़ी का बट लगा, एक 12 बोर की एकनली देशी बन्दूक, एक 12 बोर की देशी हाथ की बनी बन्दूक, एक 315 बोर का अधबना देशी कट्टा, एक 12 बोर का देशी कट्टा चालू हालत में, एक देशी 315 का कट्टा चालू हालत में, एक भरतल का कट्टा बिगड़ा हुआ, 04 नग 12 बोर के जिंदा कारतूस, 04 नग 315 बोर के जिंदा कारतूस, एक नग भट्टी का पंखा, एक हथौड़ा, 01 ड्रिल मशीन, 01 लोहा की नेहारी, 01 चूड़ी काटने वाला होंडल,15 नग लोहे की रितिया, 01 नग लोहा की हल्ल का टुकड़ा, 01 नग लोहे का प्लास, 02 नग लोहा की छोटी हथौड़ी, 02 नग पेंचकस, 12 नग गोल वाले रेतमाल, 01 नग बांक, 20 नग आरी ब्लेड, 02 नग आरी फ्रेम, कटर काटने वाली 20 प्लेट, 03 नग छेनी, 02 नग सुम्मी, 01 नग सुम्मा लोहे का बड़ा वाला, 30 नग लोहा की स्प्रिंग, लोहा का 01 कटर, 02 नग चांबी ग्लेंडर कसने वाली, 13 नग बर्मा के छेद करने वाले टूल्स,01 नग लोहे की भट्टी , 05 किलो वाली प्लास्टिक की बोरी में लकड़ी का कोयला, 01 नग लकड़ी की बट, 01 नग 12 बोर नाल , 01 नग 315 बोर नाल, 04 नग अधबने ट्रेगर, 20 मीटर कसने वाला तार जप्त किये गये । 

सराहनीय योगदान - उक्त  कार्यवाही में  थाना  प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उनि अनिल सिंह, उनि स्मिता सिंह, सउनि रामअवतार पटेल, कुन्जबिहारी, प्र.आर. सन्तोष तोमर, वृषकेतु रावत, आर. आईमात, सर्वेन्द्र , नरेन्द्र, सत्यनारायण एवं सायबर सेल से प्र.आर. नीरज रैकवार का विशेष योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


No comments