ads header

Breaking News

महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर की 5 मशीने,मल्टीपैरा मॉनिटर की 10 मशीने, पल्स ऑक्सीमीटर की 50 पीसे, पेरासिटामोल 500 एमजी की 11500 दवाइयों की व्यवस्था की-

 महाराजपुर विधानसभा के विधायक नीरज दीक्षित के द्वारा,आज अपने क्षेत्र के उन तमाम लोगों के लिए जो ऑक्सीजन की, दवाइयों की कमी से जूझ रहे थे उनकी मदद करने हर बार की तरह आगे आए और नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर की 5 मशीने,मल्टीपैरा मॉनिटर की 10 मशीने, पल्स ऑक्सीमीटर की 50 पीसे, पेरासिटामोल 500 एमजी की 11500 दवाइयों की व्यवस्था की गई और नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी गई इस समय कांग्रेस जिला महामंत्री सावंत सिंह शीलू दाऊ, कांग्रेस नेता संजय अग्निहोत्री, विधायक प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता और तरुण रैकवार मौजूद रहे.।।




No comments