विषय: कोविड-19 की द्वितीय ख़तरनाक लहर में ह्रदय रोग, डायबिटीज़ व लंग्स रोग संबंधी समस्याओं का समाधान!
इस समय देश में कोविड-19 की ख़तरनाक दूसरी लहर पूर्ण चरम पर है। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास * ने विचार किया है कि अच्छे डॉक्टरों की फ़ोन पर ही सलाह दी जाए, जिससे कुछ लोग लाभान्वित हो सकें।इसी श्रृंखला में *22 अप्रैल (गुरुवार ) सायं 7 बजे देश के प्रख्यात सफ़दरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. (प्रो.) राकेश कुमार वर्मा (विभागाध्यक्ष, ह्रदय रोग एवं पूर्व प्रधानमंत्री के चिकित्सक) माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ़्टवेयर के माध्यम से हमारे साथ उपलब्ध रहेंगे।
विषय: कोविड-19 की द्वितीय ख़तरनाक लहर में ह्रदय रोग, डायबिटीज़ व लंग्स रोग संबंधी समस्याओं का समाधान!
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस परिचर्चा श्रंखला में हम पहले से अपने प्रश्न लिखकर भेजें ।अपने परिचितों व ज़रूरत मंदों को यह लिंक भेज दें जिससे वे डॉक्टर वर्मा जी से सीधे प्रश्न पूछ सकते हैं और उनके समाधान भी मिलेंगे। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सदैव पीड़ित मानवता की सेवा में कार्यरत है। हमारे संपर्कों का उपयोग अधिकतम लोगों को मिल सके, यही हमारी भावना है।
आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही गुरुवार दोपहर चार बजे तक अपने प्रश्न लिखकर भेजिये, जिससे आपके नाम से डॉ. राकेश वर्मा जी उत्तर दे सकेंगे।
धन्यवाद!!
🌸🌸🌸
No comments