ads header

Breaking News

24 घंटे में थाना किशनगढ़ पुलिस ने चोरी के 95000 रुपयों सहित चोर को किया गिरफ्तार

 थाना किशनगढ़ जिला छतरपुर में दिनांक 11/04/21 को फरियादी महेन्द्र चनपुरिया पिता उम्र 27 साल निवासी रायचौर द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध ₹95000 की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/21 धारा 457, 380 ता0हि0 कायम किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय बिजावर के मार्गदर्शन में थाना किशनगढ़ पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना के दौरान आरोपी  महेंद्र उर्फ मनपुरिया पिता बिंद्रावन चनपुरिया उम्र 30 साल निवासी रायचोर  को दिनांक 12/04/2021 को हटा जिला दमोह से दस्तयाब किया । आरोपी की निशानदेही पर बछामा जंगल थाना मडियादो जिला दमोह में बनी पत्थर की खसरी में छुपाए गए कुल 95000 / रु जप्त किए। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगढ़ उपनिरीक्षक वीरेंद्र  आरक्षक 662 प्रकाश गर्ग ,आरक्षक 31 अरविंद कुशवाहा ,आरक्षक 427 दयाराम की अहम भूमिका रही।



No comments