नौगांव पुलिस की बड़ी सफलता 3 साल से 5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
आईजी अनिल शर्मा डीआईजी विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन पर एसडीओपी कमल कुमार जैन के नेतृत्व में टीआई संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगाॅव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धारा 147,148,149, 302 में 3 साल से फरार आरोपी सद्दू उर्फ भरत यादव निवासी चैखडा जिस पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था वह अपने घर पर है। सूचना पर टीआई संजय बेदिया द्वारा एसआई शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी सद्दू उर्फ भरत पिता हरी यादव उम्र 40 वर्ष को ग्राम चैखडा से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे टीआई संजय बेदिया, एसआई शैलेन्द्र यादव, एसआई संजय पाण्डेय, एएसआई ज्ञान सिंह, एएसआई आर.आर.त्रिवेदी, आरक्षक वीरेन्द्र, उदयपाल, भूपेन्द्र, अनूप की अहम भूमिका रही। भूपेंद्र गुप्ता नौगांव.
No comments