पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की संस्थापक एवं प्रेरणा मूर्ति श्रीमती शान्ति मिश्रा जी की चतुर्थ पुण्यतिथि 30 अप्रैल 2021 (शुक्रवार) को है।इस दिन धवर्रा में होने वाले
सामूहिक दद्दा बाई सामूहिक परिणय यज्ञ में 51 कन्याओं के विवाह कार्यक्रम को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम आने वाले समय में स्थितियाँ ठीक होते ही किया जाएगा। उस दिन सांकेतिक रूप से हमारे निज निवास ‘नीलकंठ धाम’ धवर्रा (नौगाँव) में प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित होगी।
यह दिन नर सेवा - नारायण सेवा के रूप में समर्पित होने के कारण स्वास्थ्य परिचर्चाओं की श्रृंखला में तेरहवाँ आयोजन होने जा रहा है। इसी श्रृंखला में हमारे दिल्ली आवास पर देश के जानेमाने हड्डी एवं जोड़ों के विशेषज्ञ भारतीय सेना के जनरल (सेवानिवृत्त) *डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी जी 30 अप्रैल 2021 को सायं 7 बजे * हमें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। डॉ. चतुर्वेदी जी वर्तमान में देश के सुप्रसिद्ध सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली में रूमोटोलॉजी विषय के विभागाध्यक्ष हैं।हड्डी, जोड़, स्पाइन व मोटापा आदि विषयों पर कोरोना काल में कैसे उपचार करें, वह हमें बतायेंगे। देश व विदेश में न्यास के सम्पर्कित सदस्यों को उचित मार्गदर्शन मिले यही हमारा सदैव प्रयास रहता है।
मॉं का चतुर्थ पुण्य स्मरण होने से हमारे न्यास परिवार का उस दिन एक विशेष महत्व है। श्रीमती शान्ति मिश्रा जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर देश की प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती(डॉ.) अनुराधा पोडवाल जी भी हमारे साथ माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से मुंबई से जुड़कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने चुनौतियों को अवसर में बदलने की कला को सदैव आत्मसात किया है। इस कार्यक्रम एवं परिचर्चा में आपके बहुमूल्य सुझाव एवं प्रश्न अपेक्षित हैं।
🌸🌸🌸🌸
सादर विनयावनत
(डॉ. राकेश मिश्र)
*अध्यक्ष *
(पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास )
No comments